देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिली रह सकती है जिससे तापमान में तेजी से वृद्धि होने की भी आसार हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सुबह और शाम के समय ठंड हो रही है
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिली रह सकती है। जिससे तापमान में तेजी से वृद्धि होने के आसार हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की ठिठुरन बरकरार रहने के आसार हैं। पहाड़ों पर 2 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर 18 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान बना हुआ है। साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है।