देहरादून: नई दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान, पासपोर्ट सेवा दिवस (24 जून) के अवसर पर देहरादून के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा द्वारा प्रदान किया गया।
विजय शंकर पांडेय को यह सम्मान सालाना 1.5 लाख से अधिक पासपोर्ट जारी करने वाले कार्यालयों की श्रेणी में देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के रूप में प्रदान किया गया। यह उपलब्धि देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के इतिहास में पहली बार दर्ज हुई है।उनके नेतृत्व में विभाग ने मोबाइल वैन शिविरों के माध्यम से राज्य के दूरस्थ इलाकों में पासपोर्ट सेवाएं पहुँचाने, आवेदकों को तेज और सुलभ सेवाएं प्रदान करने तथा बाधाओं के बावजूद प्रक्रियाओं में सुधार के उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। उनके नवाचारों और सेवा समर्पण ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिलाया।