देहरादून में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह युवक फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती के लिए तैयारी करते हुए एक रात की दौड़ में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करता है। बीती रात इंस्पेक्टर कोतवाली राजेश शाह अपनी ड्यूटी के दौरान दौड़ रहे युवक से बातचीत करने लगे और तभी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राजेश शाह अपनी फेसबुक पोस्ट मे लिखा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.…
कल रात करीब 1:30 बजे राजपुर रोड पर टहलने के दौरान मैंने एक लड़के को घंटाघर की ओर तेजी से आते देखा। मैंने उससे पूछा कि वह इतनी देर तक ठंड में क्यों दौड़ रहा था, तो उसने बताया कि वह राजपुर में कहीं काम करता है और अपनी रात की शिफ्ट के बाद वापस अपने कमरे में जा रहा था। वह फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा है और ड्यूटी के बाद शारीरिक परीक्षण के लिए दौड़ का अभ्यास करता है। यह लड़का उन लोगों के लिए एक सबक है जो दावा करते हैं कि व्यस्त जीवन में उनके पास अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए समय नहीं है। मैं उससे ज्यादा बात नहीं कर सका क्योंकि मैं ज्यादा बातचीत से उसकी प्रैक्टिस में खलल नहीं डालना चाहता था। उसे सफलता मिले, यही मेरी उसके लिए कामना है….