उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ के नैरी गांव में 6 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष जहां घटना को आत्महत्या बता रहा, वहीं महिला के परिजनों ने हत्या की आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ के नैरी गांव निवासी कुसुमलता पत्नी प्रमोद थपलियाल घर में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली। कुसुम का शव एक कमरे में रखा गया था। बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पूर्व कुसुम की शादी हुई थी और वह 6 माह की गर्भवती थी। कुसुम के ससुराल ने मायके वालों को कुसुम के आत्महत्या करने की खबर दी थी लेकिन आत्महत्या के कारणों की कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। खबर मिलने से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। कुसुम के मायके पक्ष ने दहेज हत्या के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले जांच की बात कही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मृतक कुसुम के परिजनों ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में वह प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी और साथ ही फार्मेसी का डिप्लोमा भी किया था। तहसीलदार प्रताप ने बताया कि कुसुम का शव जिस कमरे में रखा गया था वह उसका कमरा नहीं था वही ससुराल पक्ष आत्महत्या के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। मृतका के भाई द्वारिका प्रसाद ने पति प्रमोद, ससुर प्रेमदत्त, सास सुमति देवी व देवर सुबोध के खिलाफ बहिन व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या के आरोप में धरासू थाने में शिकायत दर्ज कराई है। धरासू थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से शिकायत मिली है। मामला संदिग्ध रहा है पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।