देहरादून: उत्तराखंड की होनहार बेटी ने गुजरात में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में परचम फहराया है। बता दें कि देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की खिलाड़ी मानसी नेगी ने गुजरात में आयोजित 20वीं नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। मानसी ने 10 किलोमीटर वाकिंग रेस में 49 मिनट 54 सेकण्ड में पूर्ण कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
मानसी नेगी का चयन विश्व चैम्पियनशिप अण्डर-20, के लिए हुआ है। वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 6 अगस्त 20 22 को कोलम्बिया में किया जाएगा। मानसी नेगी उत्तराखंड के चमोली जिले के मझोठी गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार गोपेश्वर में रहता हैं।