देहरादून: उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से मौसम का मिजाज पूरी से बदल गया है। इन दिनों राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। इसबीच मौसम विभाग ने आज तीन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 24 जुलाई को देहरादून, बागेश्वर और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वही 25 जुलाई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है शेष जनपदों में मौसम सामान्य रहेगा।जबकि 26 जुलाई को नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।