उत्तराखंड में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। प्रदेश में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड की वैक्सीनेशन आज से शुरू हो गया है। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी और बच्चे बढ़ चढ़कर को-वैक्सीन लगवा रहे है। ताकि इस से कोरोना जौसे बीमारी से बचा जा सकता है।
क्योंकि जिस तरीके से एक बार फिर कोविड-19 बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर और हमेशा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि कोविड-19 से रोका जा सके।