हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अभियान के तहत पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तस्करों के कब्जे से 228 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को लालकुआं पुलिस और एसओजी द्वारा हल्दुचौड़ चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाकर पल्सर सवार दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली। तलाशी लिए जाने पर दोनें के पास बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी बरेली से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने का काम करते थे पुलिस को इनकी तलाश थी।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस साल नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस पुलिस ने जनवरी माह से जून माह तक बड़ी कार्रवाई कार्रवाई करते हुए 2 किलो 500 ग्राम स्मैक, 18 किलो 650 किलोग्राम चरस, 111.971 ग्राम गांजा, 2640 नशीले इंजेक्शन, 541 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जबकि 99 अभियुक्तों को गिरफ्तारी की भी कार्रवाई की गई।
युवकों की पहचान बरेली शेरगढ़ निवासी जितेंद्र सिंह और सोमपाल के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।