रामनगर: प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड के कुमाऊं में बाघ के हमले लगातार जारी हैं। पिछले कुछ महीनों में करीब 10 लोगों की जान जा चुकी है। ताजा मामला रामनगर का है। यहां बाइक सवार दो युवकों पर बाघ ने हमला बोल दिया। बाघ बाइक सवार पीछे बैठे युवक को दबोच कर जंगल में ले गया घटना से वन महकमे में हडकंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी अनस और अफसारुल अल्मोड़ा घूमने आए थे वहां से वापसी में शनिवार रातभग लगभग 8 बजे रामनगर मोहन चौकी क्षेत्र में इंटर कॉलेज के पास अचानक बाघ ने हमला कर दिया बताया जा रहा है बाइक को अनस चला रहा था और बाघ बाइक के पीछे बैठे 25 वर्षीय युवक अफसारुल को उठाकर ले गया।
लती बाइक से बाघ के युवक को उठाकर जंगल में ले जाने की घटना से वन महकमे में हडकंप मच गया। आनन-फानन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क और रामनगर वन प्रभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। देर रात तक सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी था। फिलहाल, युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।