देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर थम गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ो में गिरावट आई है। लेकिन मौत के आंकडें डरा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 772 करीब मामले सामने आए हैं। राज्य में आज 8 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 3257 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इस वक्त प्रदेश में कुल 9710 एक्टिव केस हैं। जिसके बाद राज्य में रिकवरी 85.31% हो गया है
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मेंं 90, बागेश्वर में 3, चमोली में 29, चंपावत में 18, देहरादून में 285, हरिद्वार में 111, नैनीताल में 62, पौड़ी गढ़वाल में 43, पिथौरागढ़ में 18, टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 16,रुद्रप्रयाग में 19, और उत्तरकाशी में 28 मामले सामने आए हैं।