Uttarakhand: सुधि फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वेदवाल को किया सम्मानित

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मेलों को अपनी लेखनी के माध्यम से राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रदीप कुमार वेदवाल को सुधि फाउंडेशन ने सम्मानित किया। हल्द्वानी के एफटीआई सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षाविद् डॉ. सुषमा जोशी और लेखिका प्रियंका जोशी ने प्रदीप कुमार वेदवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ. सुषमा जोशी की पुस्तक ‘मेलों का राज्य कुमायूं’ का लोकार्पण  बहादुर सिंह बिष्ट, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक, पंडित अवधेश गोस्वामी, पंडित हेमंत गुरू महाराज ने संयुक्त रूप से किया।

हल्द्वानी के एफटीआई सभागार में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सुधि फाउंडेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन किया। कार्यक्रम के पहले दिन पिथौरागढ़ से आए हेमंत गुरू महाराज द्वारा कत्थक नृत्य तथा बरेली से पधारे पंडित अवधेश गोस्वामी द्वारा शास्त्रीय संगीत में भजन व होली की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।  इसके बाद सी पी एस, के वी एम, रिद्धिम डांस एकेडमी, स्वर लहरें के द्वारा देश भक्ति, पहाड़ी गीत, नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयीं ।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन पूजा जोशी, अजय सरोहा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया ।जिसमें कवियों ने अपनी अपनी सशक्त रचनाओं से वातावरण में देश प्रेम और अनेकता में एकता भारत की विशेषता के रंग बिखेरे। कवियों में बरेली से पधारे मोहित राजेश, सत्यपाल सजग, मंजू पांडे उदिता, बीना भट्ट बडशीला,  प्रियंका जोशी,  अशोक वार्ष्णेय, डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने अपनी  रचनायें प्रस्तुत कर सबको सामाजिक संदेश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *