अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के तहसील स्याल्दे गांव सटेड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ नौ कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात सूबेदार की तबीयत खराब होने की वजह से मौत हो गई। उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। वह लखनऊ में तैनात थे। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे सूबेदार चंदन सिंह को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, उन्हें निजी वाहन से सीएचसी भिकियासैंण ले जाय़ा गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूबेदार की मौत की खबर क्षेत्र में कोहराम मच गया। रानीखेत केआरसी से आए सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुत्र संजय ने पिता के शव को मुखाग्नि दी और जवानों ने गार्ड ऑफ आनर देकर सूबेदार को अंतिम विदाई दी। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे 20 वर्षीय पुत्र संजय, 19 वर्षीय पुत्री तान्या और पत्नी सविता देवी को छोड़ गए।
रानीखेत केआरसी से आए सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुत्र संजय ने पिता के शव को मुखाग्नि दी और जवानों ने गार्ड ऑफ आनर देकर सूबेदार को अंतिम विदाई दी।