हल्द्वानी: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में भारी विरोध जारी है। शुक्रवार को हल्द्वानी में आक्रोशित छात्र सड़कों पर उतरे औऱ अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्रों ने नैनीताल रोड पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया।
बता दें आक्रोशिक छात्रों ने योजना का पिथौरागढ़, खटीमा, चंपावत जिलों में बीते गुरुवार को युवकों ने जमकर विरोध किया था। छात्रों ने मांग की कि सरकार सेना में पहले की तरह स्थायी तौर पर भर्ती करे। आक्रोशिक छात्रों को पुलिस प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे, जिस पर पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग करते हुए उन्हें सड़क से हटाकर जाम खुलवाया।
#हल्द्वानी में शांतिपूर्ण तरीके से सरकार की नई योजना #अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज करना बेहद ही निंदनीय घटना है। आखिर कब तक सरकार की गलतियों का खामियाजा देश के युवाओं को भुगतना पड़ेगा। @INCUttarakhand pic.twitter.com/FVuRhNGEhm
— Sumit Hridayesh (@SumitHridayesh) June 17, 2022