हल्द्वानी: शहर और ग्रामीण इलाकों में आवारा जानवरों ने आतंक मचा रखा है। जिसका नतीजा है कि आवारा जानवर लोगों की फसलों के साथ-साथ इंसानों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कमलुआगांजा में आवारा सांड ने महिला को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें रोजाना की तरह महिला की गाय जंगल से चरने के बाद घर आई। गायों के साथ एक आवारा सांड भी घर आ गया । डंडे मारकर उसे भगाने की कोशिश की तो सांड ने महिला को सींग से उठाकर फेंक दिया। महिला गंभीर रुप से घायल हो गई । गंभीर हालत में उसे घायल को उपचार के लिए कालाढूंगी अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया लेकिन रास्त में महिला ने सांस छोड़ दी।
बताया जा रहा है कि मृतक का पति भीमपुरी कमलुआगांजा निवासी दयाल चंद्र मजदूरी करता है। मृतिका की शिनाख्त दीपा देवी ( 33 ) निवासी कालाढूंगी के रुप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। कहा जा रहा है कि महिला की मीत उसे घर से खींच ले गए ।