उत्तराखंड:मंगलवार को सड़क हादसों का कहर, 6 अलग-अलग दुर्घटनाओं में  21 की मौत, 16 घायल

 

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह हादसों के सूचनाओं के साथ हुई है। सुबह से अब तक चार बड़े हादसे हो गए है। उत्तराखंड में पिछले 12 घंटों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 21लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 16  अन्य घायल हो गए हैं। सूखीढांग-डांडा-मीडार (एसडीएम) रोड में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे बारातियों से भरी मैक्स जीप 500 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे में चार महिलाओं समेत 14 बारातियों की मौके पर मौत हो गई।

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप एक अल्टो कार खाई में गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। ये सभी नरेंद्र नगर के रहने वाले हैं।चंपावत और पौड़ी के बाद अब दर्दनाक हादसे की खबर मसूरी और नैनीताल से आ रही है। भीमताल घूमकर दिल्ली वापस लौट रहे पर्यटकों की कार भीमताल के सलड़ी क्षेत्र में खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। वहीं  मसूरी के टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका उपचार चल रहा है। वहीं दर्दनाक हादसों से मौके पर चीख-पुकार मची हुई है। जहां एक ओर शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। तो वहीं स्कूल जा रहे शिक्षकों की मौत की खबर से स्कूल गांव में मातम पसर गया है।

चंपावत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। मैक्स में सवार 14 लोगों की मौत हो गई है। गाड़ी बारातियों को टनकपुर से लेकर वापस लौट रही थी। दूसरी तरफ पौड़ी के दुगड्डा में भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं। वहीं दूसरी ओर पर्यटक नैनीताल, भीमताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल घूमकर वापस दिल्ली की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिन्हें खाई से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं मसूरी के टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात नशे की हालत में चालक कार चला रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवकों को खाई से निकालकर अस्पताल भर्ती करवाया गया। दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं। चंपावत में हुई दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *