पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की बेरीनाग राईआगर मैं चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह एक रात में करोड़पति बन जाएंगे, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में मोबाइल गेम ड्रीम-11 के माध्यम से हरीश ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। रातो रात करोड़पति बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है और उनका खुशी का ठिकाना नहीं है।
इस बार ड्रीम-11 ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की बेरीनाग क्षेत्र के गांव ( राईआगर) में चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया की किस्मत बदली है। हरीश ने ड्रीम-11 एप की जरिए 1 करोड़ रुपए जीते हैं। वह इसके बाद काफी खुश हैं और अब उनके घर के आर्थिक हालात पहले से अच्छे हो जाएंगे।
हरीश ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में ₹49 में ड्रीम इलेवन की टीम बनाई। इस लीग में उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते। हालांकि टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 70 लाख रुपए आएंगे। हरीश का कहना है कि वह ड्रीम-11 के विजेता बनने के बाद भी चाय की दुकान का संचालन जारी रखेंगे। बता दें कि पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. मुंबई की यह आईपीएल 2022 में लगातार पांचवीं हार है।