रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जनपद के जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को लेटर लिखकर ऊधम सिंह नगर जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को बाधित करने के लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में सोमवार सुबह एक प्रतिबंधित जानवर टुकड़ों में शव मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बवाल कर दिया था और प्रशासन पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, हालांकि प्रशासन इस तरह के अफवाह और माहौल खराब ना हो जिसके चलते अब प्रशासन टेलीफोन टावरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं जिससे कि इंटरनेट सेवा बाधित हो सके और टावर संचालकों और स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में जनरेटर स्टार्ट कर इंटरनेट सेवा शुरू ना की जाए। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह अधिकारी को लाइन हाज़िर कर दिया है।