उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिला स्थाई मुख्य न्यायाधीश, जनिए किसे मिली ये जिम्मेदारी…

नैनीताल: सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। इसके अलावा मुंबई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अमजद एस सैय्यद को हिमाचल प्रदेश और मुंबई हाईकोर्ट के ही न्यायमूर्ति रश्मिन एम छाया को गुवाहाटी और तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति उज्जल भूयान को तेलंगाना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है।

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप नामित न्यायमूर्ति विपिन सांघी का जन्म 27 अक्टूबर 1961 को नागपुर में हुआ। वर्ष 1965 में परिवार के साथ नागपुर से दिल्ली स्थानांतरित हो गए। दिल्ली में स्कूली शिक्षा प्राप्त की तथा वर्ष 1980 में दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड नई दिल्ली से इंटर उत्तीर्ण किया।

उन्होंने 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी गणित (ऑनर्स) में स्नातक किया और उसके बाद लॉ फैकल्टी कैंपस लॉ सेंटर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया। उसी वर्ष एक वकील के रूप में दिल्ली बार काउंसिल में दाखिला लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *