नैनीताल: रविवार को नैनी झील में एक 17 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से हडकंप मच गया। मिली जानकरी के अनुसार किशोरी नारायण नगर से 16 जून की रात घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थी। परिजनों द्वारा किशोरी की काफी ढूंढ खोज करने और आसपास क्षेत्रों व रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद भी जब किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया तो शुक्रवार को परिजनों द्वारा मल्लीताल कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
परिजनों की तहरीर पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो नाबालिग ठंडी सड़क की तरफ जाती दिखाई दी। लेकिन इसके बाद लड़की का कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस ने भी उसकी खोजबीन में लग गई। वही रविवार तड़के लड़की का शव मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों झील में देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने झील से शव का रेस्क्यू किया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।