उत्तराखंड को मिलेंगे 200 नए डॉक्टर, संविदा पर होगी तैनाती

देहरादून: प्रदेश के राजकीय अस्पतालों में डॉक्टर की कमी को देखते हुए जल्द ही संविदा पर 200 डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिलावार लंबे समय से खाली चल रहे डॉक्टर के पदों का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

अब तक 60 विशेषज्ञ डॉक्टर को तैनात किया गया। अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रदेश सरकार का खाली पदों को भरने पर फोकस है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभिन्न संवर्गों में खाली पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इस पर विभाग ने खाली पदों के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसकेमाध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर और सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जा रही है। अब तक 60 विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्ति किए गए हैं, जिसमें मेडिसिन, आर्थों, बाल एवं स्त्री रोग, ईएनटी, यू कोड वी पे योजना के तहत एनेस्थेटिस, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *