पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को कार गड्ढे में गिरने से तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा और गुमखाल के बीच किरण खाल के पास का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच गई है। पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई है।
राजकीय इंटर कालेज सारी में तैनात दो शिक्षिकाओं समेत पांच शिक्षक सुबह 9 बजे कोटद्वार से कार में सवार होकर विद्यालय की ओर जा रहे थे। इस बीच क्रैंखाल बैंड पर कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खाई में गिरी। हादसे की सूचना के बाद दुगड्डा और गुमखाल से पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और कार सवार घायल शिक्षकों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेजा गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि दुर्घटना में कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मानपुर निवासी पूनम रावत (45 वर्ष) पत्नी प्रद्युमन सिंह, वंदना भंडारी (42 वर्ष) पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी और शिवपुर निवासी दीपक शाह (38 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सतेंद्र नगर (कौड़िया) निवासी अरूण कुमार (30 वर्ष) पुत्र बाबूलाल और रतनपुर (सुखरो) निवासी जयवीर सिंह (58 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया है। वहीं शिक्षकों की मौत की खबर से परिजनों, स्कूल, गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।