पिथौरागढ़: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है। ऐसे में चुनाव आयोग मतदान की तैयारियों में जुट गया है। हर जिले में अलग-अलग स्तर पर चुनाव आयोजन को लेकर प्लानिंग की जा रही विधानसभा चुनावहै, मतदान के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इस बीच भारी ठंड के बीच पहाड़ पर जनता का बूथ तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भारी बर्फबारी से चोटियां सफेद चादर ओढ़े है। चुनाव के दौरान भी मुनस्यारी में बर्फबारी के आसार है। जिसे देखते हुए यहां लोग हेलिकॉप्टर से मतदान बूथ तक पहुंचाएं जाएंगे।
आप को बता दें मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर मिलम-लास्पा में बड़ी संख्या में श्रमिक भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में जुटे हैं। मुनस्यारी से करीब 54 किमी दूर लास्पा में छह फीट से अधिक हिमपात हुआ है। ऐसे में भारत-चीन सीमा पर बन रही सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूर वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर से लाए जाएंगे। भारी बर्फबारी के कारण बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने यह फैसला लिया है।
मतदान की तारीख तक भी बर्फ से ढके पैदल मार्गों के खुलने के कोई आसार नहीं हैं। इसलिए स्थानीय मजदूरों को वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए निचले इलाकों में लाया जाएगा। शासन ने ऊंचाई वाले इलाकों में काम कर रहे लोगों को मतदान के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा देने का फैसला लिया है। अभी तक 100 ऐसे लोग हैं। आगे भी ऐसे लोग आएंगे, तो उन्हें हेलीकॉप्टर से मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा।