- देहरादून के चंद्रबनी इलाके में हुआ हादसा
- हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई
- हादसे के कारण लंबा जाम लगने से लोग वहीं फंसकर रह गए
देहरादून: देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सोमवार को चंद्रबनी इलाके में एक ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक के ब्रेक फेल होने से हुआ।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर की ओर से आ रहा ट्रक चंद्रबनी इलाके में बेकाबू हो गया। ट्रक के ब्रेक फेल होने से उसने सड़क पर जा रहे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कई बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। बाइक सवार की बॉडी ट्रक के अंदर फंसी थी। क्रेन से ट्रक हटाकर युवक का शव निकाला गया।
इसके अलावा सड़क किनारे दुकान लगाकर बैठा एक व्यक्ति भी इस ट्रक की चपेट में आ गया है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस ने सूचना दी। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल लोगों का रेस्क्यू किया गया। चौकी प्रभारी आईएसबीटी संजीत कुमार ने बताया अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।