देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। पेपर लीक मामले के दौरान जिन भर्तियों को कराने के आदेश राज्य लोक सेवा आयोग को दिए गए थे। समूह-ग की उन 23 भर्तियों को अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ही कराएगा।
इन भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को वापस करने की कवायद चल रही है।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में यूकेएसएसएससी की कई भर्तियों के एक के बाद एक पेपर लीक होने के बाद सरकार ने समूह ग की 23 भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग को सैंप दिया था। इसके लिए सितंबर में सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन)(संशोधन) विनियम 2022 जारी किया था।
हाल ही में यूकेएसएसएससी में नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की ताजपोशी हुई। जिसेक बाद से यूकेएसएसएससी ने रद्द हुई सभी भर्तियां बिना किसी विवाद के संपन्नन कराई हैं। जिसके बाद उन्होंने सरकार को पुरानी भर्ती लौटाने के लिए शासन को पत्र भेजा है। बाताया जा रहा है कि जल्द ही समूह-ग की भर्तियां UKSSSC को लौटाने पर फैसला हो सकता है।