देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के सचिव संतोष बड़ोनी की आयोग से छट्टी कर दी गई है। उन्हें आयोग के सचिव पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में शासन से आदेश जारी हो गया है।
सचिव संतोष बडोनी को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद उनके स्थान पर संयुक्त सचिव सुरेंद्र रावत को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया है। शासन की तरफ से इस पर सचिव शैलेश बगोली ने उन्हें आदेश भी जारी किए हैं।
बता दें कि दिसंबर 2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। जिसके बाद से एसटीएफ इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बीते दिनों स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक का मामला उजागर होने से चर्चाओं में चल रहे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस। राजू ने त्यागपत्र दे दिया था।