UKSSSC Paper Leak Case : UKSSSC पेपर लीक मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ में आरोपी चंदन सिंह मनराल ने नकल कराने की बात कबूली है। चंदन मनराल पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्पर्क में था। आरोपी ने धामपुर वाले सेंटर पर अभ्यर्थियों को अपने वाहन से भिजवाया और नकल कराई। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मनराल की अपनी ट्रेवल एजेंसी है। वह अपने वाहन से 20 छात्रों को धामपुर नकल सेंटर ले गया। वहां उन्हें प्रश्नों के उत्तर याद कराए गए। अगले दिन उन्हें परीक्षा केंद्रों तक भी लेकर गया। इसी तरह दूसरे दिन भी नकल कराई गई। मनराल के बारे में पहले पहचान में आए अभ्यर्थियों ने भी जानकारी दी थी। हाकम सिंह और अन्य आरोपियों ने भी बहुत कुछ बताया था।
जांच में पता चला है कि परीक्षा में नकल कराने के लिए आरोपी चंदन सिंह ने अभ्यर्थियो से करोड़ों रुपये लिए थे। पूर्व में पकड़े गए हाकम सिंह की ही तरह चंदन सिंह के पास भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। रामनगर में उसकी 10 बीघा जमीन है। जबकि 15 एकड़ जमीन पीरूमदार में है। पीरूमदार स्थित स्टोन क्रशर में उसके पास सात बड़े ट्रक और तीन पोकलैंड हैं। मनराल ट्रेवल्स एजेंसी भी चलता है। इसमें करीब 13 बसें हैं। रामनगर, नैनीताल में तीन मंजिला मकान व ऑफिस भी है। साथ ही मुख्य सड़क पर आधा बीघा कमर्शियल प्लाट भी उसके पास है। चंदन सिंह के 6 से ज्यादा बैंक खाते हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चंदन से एसटीएफ कार्यालय में कई घंटे पूछताछ की गई।