UKSSSC की 13 परीक्षाएं निरस्त, 5 हजार से ज्यादा पदों पर होनी थी भर्ती  

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 13 विभागों में 5363 पदों की भर्ती निरस्त कर दी है। उक्त पद लोक सेवा आयोग (PSC) को ट्रांसफर होने के बाद यह कदम उठाया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि ऐसी 13 परीक्षाओं से सम्बन्धित् पद जिनका आयोग द्वारा पूर्व में विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है, किन्तु परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई हैं तथा ऐसी 05 परीक्षाओं से सम्बंधित पद जिनका अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्राप्त हो चुका है परन्तु विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जा सका है उन सभी का अधियाचन शासन को वापस कर दिया गया है। इन परीक्षाओं को अब लोक सेवा आयोग से करवाया जाएगा।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों हेतु पूर्व में विज्ञापित एवं अविज्ञापित कुल 18 पदों के सम्बंध में मूल अधियाचन शासन को वापस भेज दिया गया है। जिन्हें अब लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराया जायेगा। पूर्व के अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जायेगा।

इन 13 भर्तियों को किया निरस्त 

  1. राजस्व उपनिरीक्षक/ (पटवारी लेखपाल)
  2. बन्दी रक्षक (पुरुष/महिला)
  3. पर्यावरण पर्यवेक्षक / प्रयोगशाला सहायक
  4. मानचित्रकार / प्रारूपकार
  5. वन आरक्षी
  6. अवर अभियन्ता (सिविल / विद्युत / यान्त्रिक)
  7. अन्वेषक कम संगणक / सहायक सांख्यिकीय अधिकारी
  8. पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी / आई०आर०बी० / अग्निशामक)
  9. उप निरीक्षक पुलिस / अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
  10. चारा सहायक/खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग -2 / सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 आदि पद
  11. राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक / सहायक विकास अधिकारी (सह०) /सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 आदि
  12. गन्ना पर्यवेक्षक / राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक / बागान पर्यवेक्षक आदि
  13. सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *