Uttarakhand: पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा, 50 हजार में बेचते थे देसी पिस्टल

रुद्रपुर: किच्छा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने असलहे की खेप के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चार पिस्टल, तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ऊधम सिंह नगर में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अवैध असलहों और उनके सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की और इसमें हमें सफलता भी मिली और 7 पिस्टल, तीन तमंचे और 76 कारतूस को बरामद किया है।

एसएसपी ने बताया कि ये लोग अवैध असलहों की सप्लाई करते थे और बरामद हथियार हाई क्वालिटी के हैं। आरोपी किच्छा, रुद्रपुर, सितारगंज में असलहों की सप्लाई करते थे। इससे हमने भविष्य में होने वाली संगीन घटनाओं से हमने बचाया है।

एसएसपी ने बताया कि एटा जिले से आरोपी हथियार खरीदते थे। आरोपी हाई क्वालिटी पिस्टल को 25 हजार में खरीदकर उसे आगे 50 हजार रुपये तक बेचते थे।

उन्होंने बताया कि इस काम में लगी पुलिस टीम को मैं ने 10 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार देने का ऐलान किया है और डीआईजी ने भी 10 हजार ईनाम देने की घोषणा की है ताकि टीम का उत्साहवर्धन हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *