किच्छा में दुर्लभ प्रजाति के 190 जिंदा कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर में एसओजी व थाना पुलभट्टा पुलिस को वन्य जीव की तस्करी करने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दुर्लभ जाति के लगभग 190 जिंदा कछुओं समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है कछुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ आंकी गई है। उक्त मामले का खुलासा एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप कुंवर द्वारा किया गया। साथ ही टीम को 2500 का ईनाम देने की घोषणा की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय पर खुलासा करते हुए बताया कि  एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि किच्छा-पुलभट्टा की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित वन विभाग की चौकी के पास स्विफ्ट कार संख्या यूके06 डब्लू 5777 में सवार दो व्यक्ति प्रह्लाद मंडल पुत्र प्रताप मंडल निवासी मोतीपुर नंबर 1 थाना दिनेशपुर, विष्णु डे पुत्र निमाई डे निवासी सी ब्लॉक थाना ट्रांजिट कैंप के कब्जे से तीन बोरियों में बंद दुर्लभ प्रजाति के 190  कछुओं को बरामद किया है। पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वही बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में प्रह्लाद ने बताया कि कछुओं को वह 100000 रूपये में उत्तर प्रदेश के करहल इटावा से खरीद कर लाए हैं साथ ही इन कछुओं को काटकर 1000  रूपये प्रति किलो बेचा जाता है।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन कछुओं की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *