नई टिहरी: गंगोत्री से हरिद्वार की ओर लौट रहे डाक कांवड़ियों से भरा ट्रक रविवार को चंबा–कंडीसौड़ मार्ग पर संकरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के वक्त ट्रक में 38 कांवड़िये सवार थे। सूचना मिलते ही कंडीसौड़ थाना पुलिस, एम्बुलेंस और 108 सेवा मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई।
दुर्घटना में दो यात्रियों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी कमांद भेजा गया। इसके अलावा पांच घायलों को सीएचसी कंडीसौड़ और अन्य पांच को नई टिहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और किसी की जान को खतरा नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सभी यात्री उत्तर प्रदेश के डाक कांवड़िये थे, जो गंगोत्री से जल लेकर हरिद्वार जा रहे थे। हादसे के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक