बागेश्वर: उत्तराखंड में जंगलो की आग अब जानलेवा साबित हो रही है। बागेश्वर में जंगल की आग की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़ा राशन से भरा ट्रक आग की भेंट चढ़ गया। मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग बुझाई। हालाकि ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पंकज भट्ट निवासी जागेश्वर हाल निवासी कठायतवाड़ा कॉलेज गेट पर परचून की दुकान वालों का ट्रक संख्या यूके-01-सीए-0633 कठायतवाड़ा से आगे मोड़ पर खड़ा था। रविवार की शाम करीब चार बजे जंगल से फैली आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया।
वाहन स्वामी ने बताया कि वाहन में करीब छह लाख का सामान था। अगर समय पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो करीब 22 वाहन आग की चपेट में आ जाते। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि वन विभाग ने जंगल की आग के बजाए नाप भूमि से आग फैलने की बात की है।