Uttarakhand: होली पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, पसरा मातम

हल्द्वानी: उत्तराखंड में होली के दिन दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली है। बडे़ हादसे की खबर हल्द्वानी से आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार कार के सड़क पर पलटने से कई लोगों की मौत हो गई है। हादसे के दौरान बेकाबू कार ने राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सोमवार सुबह चार बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां हल्द्वानी के पास देवाशीष होटल चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक कार हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही थी। इस दौरान वह सड़क पर कूड़ेदान से टकर कर पलट गई,  इस दौरान राहगीर भी उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार सवार पांच लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दो पैदल चल रहे राहगीरों को भी कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शव कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। कार सवार चारों घायलों का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान, तरुण कुमार (18) निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी ,अमित कुमार (24) निवासी रानीबाग काठगोदाम हल्द्वानी, करण कुमार निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी, आशीष कुमार (25) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं मृतकों की पहचान स्वयंम कुमार (22) निवासी दिल्ली ,जगजीवन (68) निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी, पूरन चंद्र (60) निवासी आवास विकास हल्द्वानी के रूप में हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *