देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी और दुखद सूचना मिल रही है। यमुनोत्री नेशनल हाइवे के डामटा के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि बस यमुनोत्री धाम की ओर जा रही थी और बस में मध्य प्रदेश के करीब 40 यात्री सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे जिसमें अधिकतर लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं मौके पर एसडीआरएफ पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10:00 बजे चली थी। ड्राइवर और कंडक्टर की सीट को छोड़कर बस में 40 यात्री बैठे थे। सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी।
फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक दो दिन से सोया नहीं था। वहीं एनएनआई एजेंसी के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और छह घायलों को खाई से निकाल लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने हादसे पर दुख जताया है। धामी ने कहा- उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना के प्राप्त होते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के साथ संबंधित अधिकारियों को इस दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी ज़िले के दमटा के पास खाई में गिर गई। 6 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 6 घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं: डीजीपी अशोक कुमार, उत्तराखंड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022