IBPS Recruitment 2024: उत्तराखंड के सहकारी बैंकों में होगी 250 पदों पर जल्द भर्ती

  • सहकारी बैंकों में 250 पदों पर जल्द होगी भर्ती
  • सहकारिता मंत्री ने बैंकों में पारदर्शी प्रक्रिया से भर्ती के दिए निर्देश

देहरादून: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड में जल्द ही अवसर पैदा होने वाला है। जल्द ही राज्य के सहकारी बैंकों में 250 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं।  पारदर्शी भर्ती कराने के लिए इस बार आईबीपीएस की मदद ली जाएगी।

राजपुर रोड स्थित यूकेसीडीपी निदेशालय में गुरुवार को समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों के अलावा अन्य खाली पड़े 250 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भर्ती की प्रक्रिया का जिम्मा राष्ट्रीयकृत बैंकों की भर्ती का जिम्मा संभालने वाली आईबीपीएस एजेंसी को दिया जाएगा। इसके लिए जल्द उच्च अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 फरवरी तक दो लाख सहकारी सदस्य बनाये जाएं। इसमें 30 प्रतिशत महिला सदस्य अनिवार्य रूप से हों। अभी तक 105691 सहकारी सदस्य बनाए गए हैं। इनमें 30731 महिलाएं हैं। सीडीओ को माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती के लिए हर ब्लॉक से दो सौ नाली बंजर भूमि का प्रस्ताव सहकारिता विभाग को सौंपने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *