देहरादून: उत्तराखंड से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां पत्नी के प्रेम प्रसंग में पति बांधा बना तो पत्नी ने प्रेमी संग मिल उस को मौत के घाट उतार दिया मामला मंगलवार को देहरादून ई-रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है पत्नी व प्रेमी ने दो लाख की सुपारी देकर करायी थी। पुलिस ने पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते 29 नवंबर को शहर के गुच्चुपानी में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था। युवक की पहचान 30 वर्षीय ई रिक्शा चालक मोहसिन के रूप में हुई थी। बताया गया था कि मोहसिन की पत्थरों से कुचल कर हत्या की गई थी। दो दिन के भितर पुलिस ने आज इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ई रिक्शा चालक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी और इसके लिए उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सुपारी किलर बुलाए गए थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच की शुरूआत की तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच और कॉल डिटेल खंगाले तो 28 नवंबर को एक संदिग्ध नंबर से मोहसिन के मोबाइल पर 5 बार कॉल की गई थी। यह नंबर अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर बागपत जिला बागपत यूपी का था। जिसके बाद एक दिसंबर को अरशद के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसे बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। जिससे मामले की सारी परते खुलती चली गई।
जिसके बाद पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है। मोहसिन की हत्या की साजिश उसकी पत्नी शीबा उर्फ सीमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। इसके लिए उसने यूपी के तीन बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। जिसके लिए 20 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।
अरशद की निशानदेही पर पुलिस ने रवि व शाहरूख को गिरफ्तार करने के पश्चात साबिर अली व शीबा को भी उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। रईस खान पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।