हल्द्वानी: नैनीताल जिले का चार्ज लेने के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने लंबे समय से चली आ रही एसओजी को भंग कर दिया है। पंकज भट्ट ने कहा कि अब परफॉर्मेंस के आधार पर एसओजी की टीम का गठन किया जाएगा, हम आपको बता दें कि लंबे समय से कई लोग एसओजी की टीम में जमे हुए थे, जिनकी शिकायत भी आला अधिकारियों के पास गई थी, ऐसे में एसओजी की टीम को भंग किया गया है, और जल्द ही नई एसओजी की टीम गठित हो जाएगी।
वहीं पंकज भट्ट ने कहा की ट्रैफिक की समस्या और नशे के बढ़ते कारोबार को रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा, क्योंकि पर्यटन क्षेत्र होने के चलते नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर बड़े पैमाने पर दूरदराज क्षेत्र से पर्यटक आएंगे। ऐसे में कोविड-19 के नियमों को देखते हुए पर्यटन की गतिविधियों को सुचारू किया जाएगा। साथ ही हल्द्वानी शहर की ट्रैफिक की समस्या को लेकर भी योजना तैयार की जा रही है।