हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र लालडांट के पास एक युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। युवक के शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान भी हैं। सूचना पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर उनके द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
युवक की शिनाख्त 34 वर्षीय कुणाल बिष्ट उर्फ सोंटा निवासी संजय कॉलोनी बिठौरिया के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कुणाल नाम का ये युवक अपराधी प्रवृत्ति का था बताया जा रहा कि युवक के ऊपर 307 का मुकदमा भी दर्ज था। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।