राज्यपाल ने मंत्री प्रेमचन्द का इस्तीफा स्वीकार किया

  • मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में कैबिनेट को मिलेगा फाइनल टच
  • दावेदारों की बड़ी धड़कन, कई मंत्री असहज

देहरादून: राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री। प्रेमचन्द अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। प्रेमचन्द के सभी विभाग सीएम धामी के पास रहेंगे। प्रेमचन्द ने रविवार को अपना इस्तीफा सीएम को सौंपा था।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से इस्तीफा स्वीकारने सम्बन्धी आदेश जारी किए गए। सोमवार की सुबह सीएम धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से भेंट कर ताजी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इस दौरान उनके मध्य राज्य के विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद डोईवाला इलाके में बाजार बंद की खबर है। हालांकि, इस्तीफे के बाद पूर्व मंत्री प्रेमचन्द ने अपने समर्थकों से संयम बरतने की अपील की थी।

इधऱ, सीएम धामी ने सोमवार को सचिवालय में सुबह 11.30 बजे से पुलिस थानों के उच्चीकरण एवं अभियोजन विभाग की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। दोपहर ढाई बजे तक सीएम सचिवालय में कामकाज निपटाते रहे। इसके बाद उनके दिल्ली जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।

सूत्रों का कहना है कि सीएम जल्द ही दिल्ली में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में नये मंत्रियों की सूची को फाइनल टच देंगे।
मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल को लेकर सचिवालय के कमरों में भी चर्चाएं आम रहीं। चर्चाओं के केंद्र में कुछ मौजूदा मंत्रियों के हटने और कुछ नये चेहरों के नाम उछलते रहे।

युवा व अनुभवी भाजपा विधायकों को धामी कैबिनेट में जगह मिलने की पूरी संभावना बनी हुई हैं। बहरहाल, इस पूरे मामले में सीएम धामी के दिल्ली दौरे के बाद ही नयी कैबिनेट की तस्वीर साफ हो पाएगी।

मंत्री पद खिसकता देख कुछ चेहरों ने अपनी फील्डिंग दिल्ली तक सजा दी है। मंत्री बनने की चाह में कुछ विधायक बीते 15 दिन से दिल्ली के तार मजबूती से पकड़े हुए हैं।सूत्रों का कहना है कि धामी की नयी टीम में क्षेत्रीय व जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस संतुलन में कुछ चर्चित व विवादास्पद मंत्रियों को कुर्सी से हाथ भी धोना पड़ सकता है।

बहरहाल, दिल्ली दौरे में सीएम धामी अपनी कैबिनेट को नया रंग रूप देने की पूरी कोशिश में रहेंगे।

देखें, राज्यपाल का आदेश

उत्तराखण्ड के श्री राज्यपाल, मा० मुख्यमंत्री की सलाह पर, श्री प्रेम चन्द अग्रवाल, मा० मंत्री, वित्त, शहरी विकास, आवास, संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना विभाग को एतद्वारा उत्तराखण्ड मंत्रिमण्डल की सदस्यता से पदमुक्त करते हैं।

  1. श्री राज्यपाल ने मा० मुख्यमंत्री की सलाह पर यह भी आदेश दिये हैं कि श्री प्रेम चन्द अग्रवाल को आवंटित विषय / विभाग अग्रिम आदेशों तक, मुख्यमंत्री जी के पास अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में रहेंगे और समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 29 मार्च, 2022 एवं 01 मई, 2023 को तद्नुसार संशोधित समझी जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *