देहरादून: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही 29 मार्च से पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सत्र तीन दिन चलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इससे पहले गुरुवार को पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी का विधानसभा स्पीकर बनना लगभग तय हो गया है। वो प्रदेश की पहली महिला विधानसभा स्पीकर होंगी।
सत्र में सरकार नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान लाने जा रही है। नए वित्तीय वर्ष में राज्य के खर्च के लिए बजट को विधानसभा से अनुमोदन मिलना आवश्यक है। कम समय देखते हुए मंत्रिमंडल ने पूर्ण बजट के स्थान पर चार माह के लिए लेखानुदान लाने का निर्णय लिया गया है। सिंह धामी मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल के फैसलों को मुख्यमंत्री धामी ने ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि नया वित्तीय वर्ष 2022-23 एक अप्रैल से प्रारंभ होगा।