चंपावतः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 6 माह में उपचुनाव जीतकर आना है। इस बीच मुख्यमंत्री के चंपावत में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्थानीय विधायक ने सीएम को चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। उत्तराखंड में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले दौरे के लिए चंपावत विधानसभा के बनबसा इलाके में पहुंचे। उपचुनाव को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने चंपावत सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। वह दो दिवसीय दौरे पर चंपावत है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के सामने वह चम्पावत से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखेंगे। हाईकमान का फैसाला ही अंतिम होगा। धामी को इस सीट से चुनाव लड़ने का न्योता विधायक कैलाश गहतोड़ी पहले ही दे चुके हैं।
बता दें डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल के सीट नहीं छोड़ने और मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराजगी के चलते पार्टी को अब मुख्यमंत्री के लिए सबसे सुरक्षित सीट तलाशनी है। खुद मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि उनके लिए इस समय सबसे सुरक्षित सीट ही एक मात्र विकल्प है। ऐसे में वे चंपावत के दौरे पर हैं। जिसमें वे लगातार क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का निराकरण कर दो दिन तक वहां विकास कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।