ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेलेगा भारत को विश्व विजेता बनाने वाला कप्तान

ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग- बिग बैश लीग में अब भारत के खिलाड़ी का जलवा दिखेगा क्योंकि इस लीग में पहली बार भारत के किसी पुरुष क्रिकेटर को साइन किया गया है। भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके उन्मुक्त चंद ने इसी साल अगस्त में संन्यास की घोषणा की थी और इसके बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए। अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का उन्मुक्त को खास तोहफा मिला है। बिग बैश लीग (बीबीबीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्मुक्त को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्मुक्त के करियर का आगाज तो शानदार हुआ था, लेकिन इसके बाद उनका डाउनफॉल शुरू हो गया। भारत में लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद उन्मुक्त ने बीसीसीआई को अपने संन्यास का फैसला बताया और इसके बाद अमेरिका शिफ्ट हो गए। इस तरह से बीबीएल का हिस्सा बनने वाले उन्मुक्त पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स ने ट्विटर पर अपने अधिकारिक हैंडल से इसकी घोषणा की है। उन्मुक्त हाल में ही कैरिबियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी करते हुए नजर आए थे। 2012 में उन्मुक्त की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद 2011-12 में उन्हें कैस्ट्रोल जूनियर क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।

साल 2012 उन्मुक्त के लिए काफी शानदार रहा, लेकिन इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बड़े मंच पर फेल हुए। डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वह टीम इंडिया में जगह बनाने में फेल हुए, जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़कर अमेरिका शिफ्ट होने का फैसला लिया। आपको बता दें कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी और विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देता है।

लेकिन उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अमेरिका पहुंचे थे। इसी कारण वह बीबीएल में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। Cricket.com.au ने उन्मुक्त चंद के हवाले से लिखा है, “ईमानदारी से कहूं तो ये आसान फैसला नहीं था. मैं अपने देश के लिए दोबारा नहीं खेल पाऊंगा इस बात को कबूल कर पाना काफी मुश्किल था। लेकिन मैंने अमेरिका के साथ खेलने का लुत्फ लिया और यह हर दिन बेहतर होता जा रहा है। मैं अब हर लीग में खेल सकता हूं। मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *