पिथौरागढ़ नगर को जल्द मिलने वाली है थरकोट झील की सौगात

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ नगर को जल्द थरकोट झील की सौगात मिल जाएगी। नगर से लगे क्षेत्र में आलवेदर सड़क किनारे 32 करोड़ की लागत से निर्मित झील का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। शेष 10 प्रतिशत कार्य होना है। झील जहां पर्यटन को पंख लगाएगी वहीं इससे पेयजल आपूर्ति और सिचाई भी होगी ।

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मंगलवार को निर्माणाधीन थरकोट झील का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था सिचाई विभाग को गुणवत्ता के साथ इस माह के अंत तक झील निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह झील सीमांत जिले के विकास में महत्वपूर्ण साबित होने वाली है जिसके चलते बेहद उपयोगी है। इससे पेयजल व सिचाई की समस्या हल होगी साथ में पर्यटन व्यवस्था को गति मिलेगी।

उन्होंने झील निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताते हुए सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान साइट पर सिचाई विभाग के सहायक अभियंता प्रकाश पुनेठा, कनिष्ठ अभियंता प्रकाश पुनेठा और नीरज गिरि, संजय जोशी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि शीघ्र झील निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *