देहरादून: उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। केस में गिरफ्तार किए गए भर्ती सरगना हाकम सिंह के वीआईपी लोगों के साथ फोटो सामने आने के बाद डीजीपी ने कहा है कि किसी के साथ फोटो खिंचवाने से किसी का अपराध कम नहीं हो जाता, ऐसे लोग कानून से नही बच पाएंगे।
पेपर लीक मामले के आरोपी उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के साथ एक फोटो वायरल हुई थी। हाकम सिंह को एसटीएफ ने चार दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। अब डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कहा है कि किसी अधिकारी के साथ फोटो लगाने से कोई अपराधी बच नहीं सकता। पेपर लीक मामले में कोई अपराधी न वीआईपी है और न ही हाईप्रोफाइल। उसकी एक ही जगह है, जेल।