मुंबई में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी इसकी चपेट में आ गई हैं। उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक, लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है। नवंबर 2019 के बाद से लता मंगेशकर घर से बाहर नहीं निकलीं हैं। कोविड के चलते लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है, जिसे कोविड निमोनिया कहते हैं। लता मंगेशकर शनिवार रात से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना की वजह से उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है। ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कू करते हुए कहा कि उन्हें लता दीदी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। उन्हेंने जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने भी लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है।