देहरादून: आजकल मीडिया के तमाम पत्रकार अपने हितों के लिए (संस्थान) सीएम धामी से दरख्वास्त कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि मुख्यमंत्री धामी भी सभी पत्रकारों की बात सुन रहे हैं और उनके निवेदनों पर भी संबधित विभाग को आदेश दे रहे हैं।
गुरुवार को कई पत्रकार सीएम से मिले। सीएम से मिलने के लिए पत्रकारों की श्रेणी बनाई गई थी कि कौन सा ग्रुप कब मिलेगा और कौन सा कब। इसी श्रेणी में पत्रकार सीएम धामी से बारी बारी मिले। इसी दौरान स्थानीय पत्रकारों ने राज्य और राज्य के बाहर की मीडिया कम्पनियों का मसला सीएम के सामने रखा।
पत्रकार साथियों की बात सुनने के बाद सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जो मीडिया संस्थान उत्तराखंड राज्य में GST जमा करते हैं सबसे पहले उनको प्राथमिकता दी जाय। यानी अन्य प्रदेशों के मीडिया संस्थानों के खाते पहले देखे जायँ कि खाते राज्य में हैं या नहीं? क्योंकि दूसरे राज्यों के संस्थानों को GST पे करके राज्य के राजस्व का करोड़ों का घाटा हो रहा है। इस घाटे को खत्म किया जाय।