- हर वर्ग के उत्थान के लिए मोदी सरकार कर रही है सार्थक प्रयास
देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा देश मे जातीय जनगणना को मंजूरी देने पर हर्ष जताया है। उन्होने इस निर्णय को ऐतिहासिक व अति महत्वपूर्ण बताया।
डा. नरेश बंसल ने कहा की 2014 से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे एनडीए सरकार ऐकातम मानववाद के दर्शन पर सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास व सबका विश्वास की निती के साथ आत्मनिर्भर व विकसित भारत संकल्प के साथ काम कर रही है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम देश के समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा। जातीय जनगणना से नीतियों को अधिक न्यायसंगत और लक्षित बनाने में मदद मिलेगी। इससे वंचित तबकों को सशक्त करने की दिशा में ठोस जानकारी और आधार मिलेगा।ये निर्णय आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्तर पर पिछड़ी हुई जातियों को मुख्यधारा में लाने तथा लंबे समय से अपने हक और अधिकार से अछूते लोगों को उनका सम्मान वापस लौटाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक जातियों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने तथा उन्हें वोटबैंक का साधन बनाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ को सिद्ध किया है। सरकार में रहते हुए कांग्रेस ने सदैव जाति जनगणना का विरोध किया, जिसका प्रमाण है कि स्वतंत्रता के बाद देश में आजतक जातिगत जनगणना नहीं हुई है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि मोदी सरकार का ये अभूतपूर्व निर्णय सामाजिक समरसता के विस्तार के साथ ही हर वर्ग के उत्थान एवं पिछड़े तबके के सम्मान को बढ़ाने में मील का पत्थर बनेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा, कि समाज आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत होगा और देश की भी प्रगति निर्बाध होती रहेगी।डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनैतिक विषयों की कैबिनेट समिति ने यह निर्णय लिया है, कि जातियों की गणना को आने वाली जनगणना में सम्मिलित किया जाए। यह इस बात को दर्शाता है कि वर्तमान सरकार देश और समाज के sarvangin हितो और मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि सर्व समाज के कल्याण हेतु इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी का आभार व्यक्त करता हूँ।