देहरादून: मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद पूरे उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। कई जगह सड़कों पर मलबा आने से रास्ते भी अवरुद्ध हो गए हैं। जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ।
चारधाम की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात भी हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के मद्देनजर फिलहाल चार धाम यात्रा रोक दी गई है। एहतियातन श्रद्धालुओं को अगले आदेश तक विभिन्न पड़ावों पर ही ठहरने को कहा गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी 13 जिलों में सोमवार को 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य आपदा मोचन बल SDRF, पुलिस, आपदा प्रबंधन से जुड़े महकमों को हाई अलर्ट पर रखा है। अफसरों को जिला मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री की पहाड़ियों सहित नेलांग घाटी में बर्फबारी हो रही है ।
मौसम विभाग के अलर्ट के चलते तीर्थयात्रियों को विभिन्न पड़ावों पर रोका गया है। बदरीनाथ हाईवे सुचारु है। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चिन्यालीसौड के निकट नगुण में भूस्खलन होने से बाधित हो गया था, जिसे सुचारु कर दिया गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी और किसाला के पास अवरुद्ध हो गया है।