देहरादून। उत्तराखंड में मौसम लगातार कड़क ठंड का बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को भी 25 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं जबकि मैदानी इलाकों में मौसम बदला हुआ रहेगा। मंगलवार को हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ है और चटख धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी क्षेत्र में बारिश से राहत रहेगी और आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।
पूरे उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। सोमवार को गढ़वाल व कुमाऊं के सभी पहाड़ी जिले में बारिश और ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को 25 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
रविवार रात से सोमवार दोपहर तक बारिश से प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी कस्बों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। बदरीनाथ, केदानाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली, मुनस्यारी, धारचूला, चौंदासघाटी, हर्षिल, नागटिब्बा, धनोल्टी, त्यूणी, चौपता, मदमहेश्वर आदि क्षेत्रों में एक से पांच फुट हिमपात हुआ है। चमोली जिले में दिनभर बारिश, बर्फबारी होने से जिले में 94 गांव अभी भी बर्फ से ढके हुए हैं।