चमोली: रविवार शाम हुई बारिश के बाद पूरे प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। यहां चमोली सहित आसपास के जिलों में सुबह से ही बारिश और बर्फबारी शुरू होने से समूचे चमोली जिले के तापमान में गिरावट आ गई। चमोली जनपद में जहां बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और हिम क्रीड़ा स्थली औली सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर सुबह से बर्फबारी हो रही है। हालांकि पहाड़ों में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बीच ही ठंड शुरू हो गई थी लेकिन रविवार की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। इधर बद्रीनाथ केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बीच ही यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने के कारण प्रदेश में बादलों ने डेरा डाला और देर शाम केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में हिमपात शुरू हुआ। कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी सूचना है। रविवार देर शाम केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे केदारपुरी का मौसम ठंडा हो गया। रविवार शाम 5 बजे बाद केदारपुरी में कोहरा छाने के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फवारी होने से मौसम ठंडा हो गया।