- भीमाशंकर लिंगम, कैलाशानंद गिरि व रविन्द्र पुरी ने सीएम से चारधाम तैयारी पर चर्चा की
देहरादून: धार्मिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने सीएम धामी से मुलाकात की। शुक्रवार को तीन बड़े धार्मिक गुरुओं ने सीएम से मिलकर विभिन्न मसलों पर चर्चा की। गौरतलब है कि इसी हफ्ते चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। और 2027 में हरिद्वार में कुम्भ का आयोजन होना है।
श्री केदारनाथ धाम के परम पूज्य रावल जगतगुरू श्री भीमाशंकर लिंगम् व महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि व अखाड़ा परिषद के रविन्द्र पूरी ने सीएम धामी से भेंट की।शुक्रवार को हुई मुलाकात में सीएम धामी ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर आध्यात्मिक विषयों समेत श्री केदारनाथ यात्रा के संबंध में चर्चा भी की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की ।
मुख्यमंत्री आवास में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविन्द्रपुरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की । दोनों के साथ कुम्भ को लेकर चर्चा हुई।